Friday, August 8, 2025
HomeFeaturedजीवनशैलीरक्षाबंधन पर भाई बहन एक दूसरे को क्या गिफ्ट दें

रक्षाबंधन पर भाई बहन एक दूसरे को क्या गिफ्ट दें

रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार  रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है भाई को घेवर खिलाती है भाई बहन को आशीर्वाद देता है और कोई शगुन देता है अभी तक तो भाई बहन को रुपयेज्ञया कपड़े ही देते थे लेकिन अब समय बदला है तो भाई बहनों को कुछ अलग देना चाहते हैं और बहने भी अपने भाई के लिए कुछ खास करना चाहती हैं।

रक्षाबंधन पर भाई बहन एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अभी तक तो भाई ही बहन को गिफ्ट देता था लेकिन अब बहन भी भाई को गिफ्ट देती है क्योंकि इक्वलिटी का जमाना है और बहन भी अगर कमा रही है तो उसका भी मन करता है अपने भाई को कुछ गिफ्ट दिया जाए आंखिर रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है तो आईएजाने क्या है वो गिफ्ट जो बहन भाई को दे सकती है। 

रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार 

रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है भाई को घेवर खिलाती है भाई बहन को आशीर्वाद देता है और कोई शगुन देता है अभी तक तो भाई बहन को रुपयेज्ञया कपड़े ही देते थे लेकिन अब समय बदला है तो भाई बहनों को कुछ अलग देना चाहते हैं और बहने भी अपने भाई के लिए कुछ खास करना चाहती हैं।

रक्षाबंधन में भाई बहन को क्या दे उपहार 

रक्षाबंधन में भाई दे सकता है बहन को चांदी की पायल चांदी की ज्वेलरी

रक्षाबंधन में हर भाई चाहता है कि वह अपनी बहन को कुछ ऐसा दे जो उसे जीवन भर याद रहे ऐसे में सबसे अच्छा गिफ्ट तो ज्वेलरी ही होती है लेकिन सोना दिन पर दिन आसमान छू रहा है। ऐसे में सोना देना तो हर किसी भाई के लिए संभव नहीं हो सकता लेकिन अब चांदी में भी काफी यूनिक ज्वेलरी बाजार में उपलब्ध है फिर चाहे वह कानों के छोटे टॉप्स हो पायल हो या फिर कोई ब्रेसलेट हो

। हर चीज अपने आप में अनोखी और सुंदर है। भाई बहन को पायल गिफ्ट कर सकता है। भाई बहन को गले के लिए कोई पेंडेट ज्वेलरी, चेन भी गिफ्ट कर सकता है। बहन को ब्रेसलेट देना या चांदी का कड़ा देना भी अपने आप में प्यारा और यूनीक गिफ्ट हो सकता है। भाई के लिए बहन के मुकाबले गिफ्ट ऑप्शन थोड़े कम होते हैं ज्वेलरी के मामले में तो यह और भी कम हो जाते हैं फिर भी

बहन भाई को चांदी की राखी दे सकती है। चांदी का ब्रेसलेट भी आज के लड़कों को बहुत पसंद आता है चांदी का कड़ा भी लड़के बहुत शौक से पहनना पसंद करते हैं। 

पर्सनलाइज्ड डायरी पेन, मग

अगर आपके भाई बहन को लिखने पढ़ने का शौक है तो डायरी उसके लिए एक बहुत अच्छा गिफ्ट हो सकती है। आप उसे एक पर्सनलाइज्ड लॉक्ड डायरी भी गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें वह अपनी, मेनिफेस्टेशन अपने मन की बातें लिख सकते हैं। भाई या बहन का नाम लिखा हुआ पैन देना भी एक यादगार गिफ्ट हो सकता है।

भाई या बहन का नाम लिखा हुआ या फोटो लगा हुआ, या फिर भाई बहन के प्यार को दर्शाता एक कोटेशन लिखा हुआ पर्सनलाइज्ड मग भी एक यूनीक गिफ्ट हो सकता है।

ब्रांडेड ट्राउजर, शर्ट , डिजाइनर ड्रेस 

कपड़े देना सदियों से चला रहा है और मुझे लगता है यह शायद सभी को पसंद होता है। भाई को बहन खुश ब्रांडेड ट्राउजर, शर्ट से कर सकती है। बहन को खुश करना भी भाई के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है वह कोई सुंदर सी डिजाइनर ड्रेस खरीद कर या साड़ी खरीद कर भी अपनी बहन को खुश कर सकता है।

वॉच,फिटनेस एसेसरीज, मेकअप एसेसरीज, 

घड़ियां सभी को पसंद होती है चाहे वह लड़के हो या लड़की लेकिन आजकल सिंपल और डिजिटल वॉच की जगह लोग स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड खरीदना भी पसंद करते हैं। योग मेट, चार्जर हीटिंग पेड, प्रेसिंग मशीन, स्ट्रेटनर कोई मेकअप कीट या फेशियल किट देकर भी आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं बहन भी भाई को ग्रुमिंग किट देकर खुश कर सकती है।

किचन अप्लायंसेज गैजेट्स कैरीकेचर

फिल्टर कॉफी मेकर, टोस्टर, इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन जैसे गिफ्ट भी यूनिक हो सकते हैं। यह आप दोनों एक दूसरे की पसंद को देखकर डिसाइड कर सकते हैं। इसके अलावा भाई बहन अपने कैरीकेचर भी एक दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप एक दूसरे को मोबाइल, लैपटॉप जैसी महंगी चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं।

कम बजट में भी आप ब्लूटूथ स्पीकर एक दूसरे को दे सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना और पता होना चाहिए कि आपकी बहन को या आपके भाई को किस चीज की आवश्यकता है और क्या उसको पसंद आएगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments