Tuesday, August 5, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार ने लगाया भारत पर रूस को...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार ने लगाया भारत पर रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध में वित्त पोषित करने का आरोप 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केसलाहकार स्टीफन मिलर ने भारत पर रूस को यूक्रेन युद्ध में वित्त पोषण का इल्जाम लगाया, आइये जानते है इस बारे में और 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार स्टीफन मिलर ने भारत पर रूस को यूक्रेन युद्ध में वित्त पोषण का इल्जाम लगाया 

कल रविवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वित्त सलाहकार स्टीफन मिलर ने भारत पर यूक्रेन युद्ध को वित्त पोषित करने का आरोप लगा दिया है जो कि एक बहुत बड़ा आरोप है।स्टीफन मिलर ने कहा भारत का रस से तेल खरीद कर इस युद्ध को फंडिंग जारी रखना स्वीकार्य नहीं है। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि लोग यह जानकर हैरान हो जाएंगे की रूस से तेल खरीदने में भारत चीन के साथ जुड़ा हुआ है 

डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार का कहना भारत चीन के बराबर रूस से तेल खरीद रहा

 डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार का कहना है कि भारत रूस से चीन के बराबर तेल खरीद रहा है। उन्होंने कहा यह आश्चर्यजनक तथ्य है कि रूस से तेल खरीदने में भारत मूल रूप से चीन के बराबर है। स्टीफन मिलर का यह बयान डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले और रूस से तेल खरीदने पर भारत पर जुर्माना लगाने के तुरंत बाद आया है। स्टीफन मिलर ने कहा ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत का रूस से तेल खरीद कर युद्ध को फंड करना स्वीकार्य नहीं है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड फ्रॉम भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं रूस से तेल खरीदने पर भारत पर जुर्माना लगाने की घोषणा भी डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं। लेकिन कितना जुर्माना लगाया जाएगा इसके विषय में उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन अमेरिका लगातार भारत पर प्रेशर बनाये जा रहा है।

स्टीफन मिलर ने भारत और अमेरिका के संबंधों को बताया ताकतवर 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वित्त सलाहकार ने डोनाल्ड ट्रंप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते को ताकतवर और शानदार बताया है लेकिन उनके बयान से यह जाहिर हो रहा है कि यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो आने वाले समय में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तो में और कड़वाहट भी आ सकती है। स्टीफन मिलर ने कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए। 

भारत का क्या कहना है अमेरिका की इस प्रतिक्रिया के बारे में 

भारत भारत सरकार ने अभी तक अमेरिका की इस प्रतिक्रिया के विषय में कुछ नहीं कहा है लेकिन भारत सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी उर्जा रणनीति में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। भारत का कहना है कि रूस से तेल खरीदना उनकी रणनीतिक सहायता और आर्थिक जरूरत से जुड़ा है। भारतीय दूतावास ने भी अभी स्टीफन मिलर की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

डोनाल्ड ट्रंप टीम का कहना भारत पर लग सकता है 100% भी टैरिफ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर कोई देश रूस से ऊर्जा आयात करता है और यूक्रेन में शांति स्थापित नहीं होती है तो अमेरिका 100% टैरिफ भी उस देश पर लगा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप टीम का कहना है कि अगर भारत ट्रंप की बात नहीं मानता है तो उस पर 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा।

विशेषज्ञों का कहना कि अमेरिका रूस और यूक्रेन युद्ध में भारत और चीन को मान रहा है जिम्मेदार 

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका अपनी सीमा का उल्लंघन कर रहा है दो देशों के बीच कैसे रिश्ते होंगे यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता लेकिन अमेरिका को लगता है वह ऐसा करके रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सलाहकार ट्रंप के स्वभाव का फायदा उठाकर उन्हें उकसा रहे हैं और उन्होंने ही उन्हें सलाह दी है कि भारत और चीन के कारण भी रूस और यूक्रेन युद्ध लड़ पा रहे हैं।

ट्रंप अपनी सारी बौखलाहट भारत पर उतार रहे हैं क्योंकि उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 24 घंटे में समाप्त करवाने का वादा किया था जो कि वह अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं जिसकी वजह से वो किसी भी तरह का बयान दे रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments