Thursday, August 7, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ 1 अगस्त...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ 1 अगस्त से होगा लागू, रूस से तेल खरीदने पर लगाया जुर्माना भी 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार भारत पर टैरिफ का ऐलान कर ही दिया। अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप प्ले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टुथ पर कहा अमेरिका 1 अगस्त से भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दोस्त होने के बावजूद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार कम हुआ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के साथ रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना भी लगा दिया है। आइये जानें इस बारे में और 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% लगाने की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार भारत पर टैरिफ का ऐलान कर ही दिया। अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप प्ले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टुथ पर कहा अमेरिका 1 अगस्त से भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दोस्त होने के बावजूद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार कम हुआ

है।ट्रंप ने लिखा याद रखिए भारत हमारा दोस्त है लेकिन कुछ पिछले कुछ सालों से हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि वे बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा है किसी भी दूसरे देश की तुलना में भारत के नियम सबसे अधिक कठोर है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत अधिक है। 

उद्योग जगत ने 25 % टैरिफ की घोषणा पर चिंता जताई है

उद्योग जगत और अर्थशास्त्रियों के अनुसार यह काफी चिंता का विषय है। उद्योग जगत की इकाई फिक्की का कहना है कि वो अमेरिका के इस फैसले से बहुत निराश हैं। फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल का कहना है कि यह कदम दुर्भाग्यपूर्ण है। अमेरिका के इस कदम से भारत के निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

अगर ये टैरिफ वित्त वर्ष 2026 तक जारी रहेगा तो भारत की जीडीपी में 0.2% से 0.5% की कमी आ सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि यह टैरिफ कम समय के लिए लगाया जाएगा। भारत और अमेरिका के बीच जल्दी ही एक स्थाई टैरिफ समझौता हो जायेगा। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में 6.5% बढ़ने वाली जीडीपी के अब और घटने के आसार हैं।

रूस के विषय में अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा भारत हमेशा से और चीन और रूस के साथ सबसे अधिक व्यापार करता है ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस और यूक्रेन के मध्य में युद्ध रुक जाए और तब भारत रूस से तेल खरीदता है यह सही नहीं है इसलिए भारत को 1 अगस्त से जुर्माना भी देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को बताया मरी हुई। 

अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ पर क्या कहना है भारत का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत निष्पक्ष व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार किसानों, उद्यमियों व MSME के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी। सरकार इस घोषणा के बारे में गहराई से स्टडी कर रही है।

अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ बढ़ने पर किस क्षेत्र पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ बढ़ने पर एक्सपोर्ट सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत अमेरिका को 87 अरब डॉलर का कपड़ा निर्यात करता है। अब इस सेक्टर को 25% टैरिफ देना पड़ेगा।

ऑटो और कलपुर्जे 

ट्रंप के 25% टैरिफ का नुकसान ऑटो और कलपुर्जे के क्षेत्र में काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि अमेरिकी ऑर्डर अब टैरिफ बढ़ने के कारण कम हो जायेंगे जिसका असर भारतीय बाजार में नौकरियों पर भी पड़ेगा। 

इलेक्ट्रॉनिक और सौर ऊर्जा 

इलेक्ट्रॉनिक और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अमेरिका के 25% टैरिफ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस क्षेत्र में अभी भी काफी कम मार्जिन है। ऐसे में इस क्षेत्र में काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

आभूषण और समुद्री निर्यात 

भारत और अमेरिका के बीच 9 अरब डॉलर से अधिक मूल्य का वार्षिक शिपमेंट अब 25% टैरिफ के अंतर्गत आयेगा। अब या तो लागत खुद उठानी होगी। या फिर नया बाजार ढूंढना होगा।

गारमेंट सेक्टर

भारत अमेरिका को काफी कपडा निर्यात करता है। उच्च मार्जिन वाले और विशेष कपड़ों वाले क्षेत्र में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments